जबलपुर में अब डेंगू का कहर, हुई महिला की मौत

Published on -
indore dengu

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर जिले में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है, विजय नगर निवासी 50 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि डेंगू पीड़ित महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, आदिवासियों को कहा शराबी, भाजपा ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक विजयनगर निवासी मन्सावती तिवारी को 2 दिन पहले तेज बुखार आया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, इलाज के दौरान महिला की तबीयत में सुधार नहीं आया और आखिरकार उसकी मौत हो गई, वहीं महिला का बेटा भी डेंगू पॉजिटिव है जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। लोगों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में कचरे का ढेर लगा हुआ है और इसी कचरे में डेंगू के मच्छर भी पनप रहे हैं कई बार स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अमले को जानकारी भी दी गई पर उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और आखिरकार क्षेत्र की एक महिला की मौत हो गई।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News