जबलपुर, संदीप कुमार| मुरैना जहरीली शराब कांड (Poisonous liqour) के बाद किसी अलसाए अजगर की भांति होश में आए जबलपुर आबकारी विभाग (Jabalpur Excise department) के पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार को नर्मदा नदी (Narmada River) किनारे दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखा महुआ लाहन जब्त किया| हालांकि हर बार की तरह पुलिस-आबकारी को छकाते हुए मुख्य आरोपी नाव में बैठकर पुलिस के सामने से ही फरार हो गया जिसके बाद पुलिसकर्मी अपना पेंट ही मोढ़ते रह गए|
हाल ही में शुरु हुए विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने आज शुक्रवार को नर्मदा तट के किनारे ग्राम समद पिपरिया में कार्यवाही कर एक चढ़ी भट्टी, 625 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 70 प्लस्टिक डिब्बों में भरा महुआ लाहन लगभग 700 किलोग्राम बरामद किया है|
आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के अनुसार भट्टी लगाने वाला व्यक्ति नर्मदा नदी में नाव लेकर दूसरे तरफ फरार हो गए है जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के आबकारी नियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है|