जबलपुर में मनमाने रेट पर कापी-किताबे बेच रहे बुक डिपो पर प्रशासन के आदेश के बाद रेड

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने एक बार फिर परेशान जनता के हित में फैसला लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है और इस बार यह कार्रवाई  कापी-किताब की दुकानों में मची लूट को बंद करने के लिए की गई, दरअसल शहर में कापी किताबों की कई दुकानों में मनमाने रेट पर कापी किटाबे बेची जा रही है जबकि कलेक्टर ने कुछ दिनों पूर्व ही आदेश निकाला था और इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे, इस आदेश में कलेक्टर ने दुकानदारों को उचित रेट में कापी किताबे बेचने का आदेश दिया है, लेकिन आदेश के बावजूद शहर की कई दुकानों में अभिभावकों को दुकानदार मनमाने रेट पर पुस्तके और कापियाँ बेच रहे थे।

यह भी पढ़ें… प्रशासन ने ठाना है अतिक्रमण हटाना है, डबरा को सुगम और सुंदर बनाना है

जिसकी शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग की एक टीम ने शहर की संगम बुक डिपो सहित तीन दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों में अभिभावकों को लूटने का गोरखधंधा किस तरह से फल फूल रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकानों में कुछ कापियों में पहले रेट कुछ और थे और बाद में कवर के ऊपर से अलग सील लगाई गई। शिक्षा विभाग की टीम ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। जिला शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे जिसके बाद दुकानों पर क्या कार्रवाई होगी यह अब कलेक्टर तय करेगे, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शहर की कुछ दुकानों का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। विभाग की टीम ने 3 दुकानों में छापेमारी की है जिसमें बहुत से खामियां पाई गई है। दरअसल कुछ दिन पहले एक शिकायत कलेक्टर को अभिभावकों ने दी थी। शिकायत में कहा गया था कि शहर की बुक दुकानों में लूट मची हुई हैं, पुराने रेट को छोड़ अपनी नई सील लगाकर पैरेंटस को कापी-पुस्तकें दी जा रही है। कलेक्टर ने शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए बुक दुकानों की जांच करने के आदेश दिए थे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News