राहत भरी खबर, कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, मगर सावधानी अभी भी बेहद जरूरी

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण के बीच राहत भरी खबरे सुकून दे रही है, मंगलवार को जबलपुर में 390 नए पॉजिटिव केस मिले है, हालांकि जनवरी माह में मरीज मिलने का आकंडा 900 पार कर गया था, रोजाना बड़ी संख्या मने मरीजों के सामने आने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की भयानकता की आशंका बन गई थी, लेकिन फिलहाल फरवरी माह के पहले दिन ने राहत दे दी, वहीं जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 968 बताई गई। सरकारी रिकार्ड में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 3699 हो गई। प्रशासन ने संक्रमण कम होने के बाद भी सावधानी रखने की हिदायत दी है और वैक्सीनेशन पर जोर दिया है।

यह भी पढ़े.. Suspended: दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 3 नर्स तत्काल प्रभाव से निलंबित

वही इंदौर में मंगलवार रात आई हेल्थ बुलेटिन में 1438 नए केस आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। भोपाल में 1 दिन में 1334 केस आए है। दो नई मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। यहां संक्रमण दर इंदौर के मुकाबले दो गुना ज्यादा है। ग्वालियर में 162, रतलाम में 119 और सागर में 115 नए केस आए हैं। ग्वालियर में भी 1 मौत रिपोर्ट हुई है। फिलहाल प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों सहित छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। लेकिन अभी भी कोरोना गाइड्लाइन के पालन की सख्त जरूरत है,प्रदेश में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी है, वही स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ एक फरवरी से खोल दिए गए है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur