Jabalpur News: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को होने वाला है। इसके लिए मतदान दल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान सामग्री प्राप्त कर बस से बरगी बांध स्थित मैकल रिसोर्ट पहुँचा। वहीं मतदान दल के साथ सेक्टर ऑफिसर संदीप जैन एवं माइक्रो आब्जर्वर अखिलेश प्रसाद भी सुरक्षा कर्मियों के साथ मैकल रिसोर्ट से कठौतिया रवाना हुए।
ये अधिकारी रहे शामिल
दरअसल, लोकसभा का चुनाव कराने जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र पहुंचने के लिए मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ। बरगी बांध के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 261 में कुल 284 मतदाता हैं। वहीं मतदान कराने गठित दल में पीठासीन अधिकारी पी के साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक एक- कैलास दास, मतदान अधिकारी क्रमांक दो- दीपक कुमार साहू एवं मतदान अधिकारी क्रमांक तीन- गोविंद श्रीवास्तव शामिल हैं।
हर चुनाव में बरगी बांध पार कर पहुंचते हैं कर्मचारी
गौरतलब है कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा हर चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को बरगी बांध पार कर जाना होता हैं। वहीं बरगी बांध का ग्राम कठौतिया में सालों से इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। गांव से अगर किसी को जबलपुर शहर की तरफ आना होता है तो उसे नाव के माध्यम से विशाल बरगी बांध को पार करना होता है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट