नर्मदा नदी में फंसे युवकों को निकालने की जद्दोजहद जारी, ड्रोन की मदद से पहुँचाई गई लाइफ जैकेट

Published on -

Jabalpur Rescue Operation in Narmada River :  जबलपुर के भेड़ाघाट के गोपालपुर में नर्मदा नदी में फंसे चार युवको को बचाने के प्रयास जारी है, देर रात भी रेस्क्यू आपरेशन जारी है, हालांकि पहले बताया जा रहा है कि चारों ही लोग भेड़ाघाट घूमने आए थे लेकिन अचानक ही नर्मदा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और चारों लोग जहां खड़े थे वह स्थान पानी में भर गया जिसके चलते चारों ही लोग वहां पर फंसे हुए हैं।लेकिन वही अंदेशा है की युवक मछली पकड़ने के लालच में पानी में आगे तक चले आए और अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी में फंस गए, नर्मदा नदी की अथाह जलराशि में फंसे युवकों को निकालने का प्रयास जारी है। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के बाद भेड़ाघाट थाना के स्टाफ सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से बाहर निकालने में जुट गई, हालांकि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू प्रभावित हो रहा है।

ड्रोन की मदद से आपरेशन को दिया जा रहा अंजाम 

अब ड्रोन की मदद से इस आपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है, युवकों तक ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाई जा रही है। बताया जा रहा है कि एडवांस तकनीक से लैस इस ड्रोन को ग्लोबल कालेज के स्टूडेंट अभिनव सिंह ठाकुर ने बनाया है जो इस तरह के आपरेशन के लिए खास तौर से तैयार किया गया है, बारिश के पानी में भी यह ड्रोन सफलतापूर्वक उड़ता है, फिलहाल जबलपुर कलेक्टर सुमन सौरभ और और एसपी टीके विद्यार्थी मौके पर पहुँच रहे है। फिलहाल नर्मदा नदी के तेज जलप्रवाह के चलते रेस्क्यू आपरेशन प्रभावित हो रहा है लेकिन रेस्क्यू टीमें मौके पर जुटी है और युवकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News