MP की बिजली प्रणाली पर नहीं होगा साइबर अटैक, ट्रांसको एसएलडीसी सायबर सिक्योरिटी में देश का पहला पावर यूटिलिटी राज्य बना मप्र

जबलपुर, संदीप कुमार। मप्र (MP) लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर (State Load Despatch Centre Jabalpur) पावर सेक्टर में साइबर क्राइसिस प्रबंधन योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि केन्द्र शासन के निर्देश पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Madhya Pradesh Power Transmission Company) के स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के इंजीनियरों ने आईटी और साइबर विशेषज्ञ की मदद लिए बिना ही साइबर क्राइसिस प्रबंधन योजना तैयार की है।

यह भी पढ़ें…Dabra: बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में कांग्रेस, जयवर्धन सिंह सहित विधायकों ने किया धरना-प्रदर्शन

इस योजना का अनुमोदन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी इंडिया) भारत सरकार द्वारा करवाकर इसे लागू किया है। यह पावर सेक्टरों में साइबर अटैक (cyber attack) को रोकने की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक कारगर प्रणाली है। लोड डिस्पेच सेंटर में स्थापित सभी कंप्यूटर प्रणालियों की सायबर सुरक्षा से यह संबंधित है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur