चोरी,लूट,गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधों में शामिल तीन शातिर गिरफ्तार

Published on -
Three-vicious-criminals-involved-in-heinous-crimes-like-theft

जबलपुर|

वारदात नंबर 1-थाना खमरिया-रिटायर्ड कर्नल के घर से कार सहित कीमती सामान चोरी।

वारदात नंबर 2-थाना बरेला में चाकू की नोक पर तीनों आरोपियों के द्वारा गैंग रेप।

वारदात नम्बर 3-थाना सिहोरा में ट्रक में चोरी।

वारदात नंबर 4-कटनी जिले के पान उमरिया से टाटा मैजिक चोरी। ऐसे एक के बाद एक ऐसी 6 वारदातो को इन तीनो युवको ने अंजाम दिया जिससे की न सिर्फ जबलपुर पुलिस बल्कि कटनी पुलिस भी इन शातिर अपराधीयो की तलाश में लग गई।स्मैक और नशीले इंजेक्शन के आदि तीनो आरोपियो को खमरिया पुलिस ने वेस्ट लैंड के पास से चोरी की मोटरसाइकिल में घूमते हुए गिरफ्तार किया।आरोपियो के नाम बल्लू थापा, महेन्द्र पटेल और सूरज डूमार है जो कि आदतन नशे के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए ही चोरी और लूट जैसी वारदातो को अंजाम दिया करते थे।जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक बल्लू हाल ही में जेल से छूटा था और उसके बाद से ही फिर वारदातो को अंजाम देना शुरू कर दिया था।पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने थाना खमरिया में कार,एलसीडी सहित कीमती सामान-थाना बरेला में चाकू की नोक पर एक महिला के साथ गैंग रेप-कटनी जिले के पान उमरिया में ट्रक के पार्ट्स चोरी किए-कुंडम में महिला को चाकू अड़ाकर मंगलसूत्र ऐसे ही कई अपराध आरोपियो ने एक के बाद एक 6 बार किये।पुलिस ने आरोपियो से लाखो रु का माल बरामद किया गया है।पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद आरोपियो से कई और बड़े अपराध खलेंगे।

 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News