जबलपुर में सेना के जवान पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में सेना के जवान पर पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है, बताया जा रहा है कि अधारताल थाना क्षेत्र में सेना के जवान की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका पति सुहागरात के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है, उसकी इस करतूत से पत्नी का जीना मुश्किल हो गया है।  सेना में  जवान पति ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पत्नी को भेजा भी है। पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला अधारताल के न्यू रामनगर का है।

यह भी पढे… भोपाल सेंट्रल जेल में सख्ती, अब बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी भी नहीं इस्तेमाल कर सकेगे मोबाईल

दरअसल पीड़ित महिला की माने तो ने  उसकी शादी 2017 में सेना के जवान से हुई थी। महिला के अनुसार शादी के बाद कुछ दिन तक दोनों पति पत्नी बेहद खुश थे लेकिन अचानक कुछ महीनों बाद पति का व्यवहार एकदम से बदल गया वह पत्नी से छोटी-छोटी बातों में विवाद करने लगा और उसने मारपीट भी करनी शुरू कर दी, पत्नी के परिजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो पत्नी ने तलाक लेने का फैसला लिया जिसके बाद कोर्ट में जिसके बाद कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन लगाया। लेकिन पीडिता की माने तो पति ने शादी की पहली रात के वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि वह तलाक का आवेदन वापस नहीं लेगी, तो वह उसे बदनाम कर देगा। पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News