झाबुआ, विजय शर्मा
सहायक अधीक्ष प्रेमराज मीणा ने सोमवार को मुख्य डाक घर झाबुआ में कॉमन सर्विस सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस सेन्टर में ग्राहकों को राज्य तथा केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं सहित बीमा प्रीमियम की अदायगी, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, कार्य मोबाईल, डी.टी.एच.रिचार्ज, न्यू पेंशन योजना, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के लिये अधिकृत कांउटर से प्रदान की जावेगी।
अधीक्षक डाक घर प्रवीण श्रीवास्तव ने झाबुआ नगर वासियों से अपील की है कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करें। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर विपीन कुमार नीमा, सिस्टम मेनेजर गोपाल सोनी, तथा मुख्य डाक घर के कर्मचारी उपस्थित थे।