पुलवामा हमले के बाद झाबुआ किसानों का बड़ा फैसला -टमाटर पाकिस्तान भेजने से किया इंकार

Jhabua-farmers-make-big-decisions-after-the-Pulwama-attack-Tomato-refused-to-send-to-Pakistan

झाबुआ।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। मोदी सरकार के MFN का दर्जा खत्म करने और हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के बाद मध्यप्रदेश के किसानों ने भी बड़ा फैसला लिया है। झाबुआ के किसानो ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से इंकार कर दिया है। किसानों का कहना है कि पाकिस्तान हमारे जवानों को यूं बेहरमी से मार रहा है, इसलिए हमें भी ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा और हम पाकिस्तान को टमाटर भेजने पर बैन लगाते है,चाहे हमें इससे कितना ही नुकसान क्यों ना हो।इसकी साथ ही किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि रावी और सिंधु नदी का जो पानी पाकिस्तान जा रहा है उसे भी रोक दिया जाए, ताकी पाकिस्तान को अपना स्तर पता चल सके कि वो भारत के बिना क्या है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News