अपहरण, लूट-डकैती मामले का आरोपी हथकड़ी सहित फरार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Published on -

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में अपहरण, चोरी, लूट, डकैती जैसे संगीनों अपराधों का आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। बदमाश के फरार होने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है| लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। एसपी विनीत जैन ने फरार आरोपी पर सूचना देने वाले को 10 हजार रूपए इनाम की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक अपहरण, चोरी, लूट, डकैती सहित 13 मामलों का आरोपित दीपा उर्फ दिनेश पिता भूरजी उम्र 26 साल निवासी बेड़ावली थाना मेघनगर, रतलाम पेशी से लौटने के दौरान हथकड़ी सहित फरार हो गया। सोमवार रात करीब 11 बजे ग्राम करड़ावद के हनुमान मंदिर के समीप दीपा पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। उस पर जिले भर में अपहरण, चोरी, लूट व डकैती के 13 मामले दर्ज है। 

MP

किसी मामले में आरोपित को पुलिस कर्मी पेशी के लिए रतलाम लेकर गए थे। वापस लौटने के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर बदमाश फरार हो गया। लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल इंद्रवीरसिंह, कांस्टेबल आकाश तथा कोशरसिंह को निलंबित कर दिया गया है।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News