झाबुआ, विजय शर्मा
आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था की ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता के निर्देशों पर आज मॉक ड्रिल बलवा परेड का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ में स्थित परेड ग्राउंड में किया गया। अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन किया गया।
बलवा मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग अलग टीम बनाकर बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता ने कहा कि आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियां, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।