ऑपरेशन हेलो के तहत, 30 गुमे हुए मोबाईल ट्रेस कर लौटाई लोगों की स्माईल

विजय, शर्मा झाबुआ

जिले में मोबाइल घूमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ,  आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” चलाया जा रहा है।जिसके तहत पहले चरण में गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 30 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। उक्त मोबाईल आवेदको को बुलाकर उन्हें प्रदान किये जायेंगे।

MP

बता दें कि साइबर सेल झाबुआ में कई दिनों से मोबाईल गुमने की शिकायतें मिल रही थीं। अचानक मोबाईल गुमने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, फोन से अधिकांश लोग अपनी फेसबुक आईडी जीमेल इत्यादि लॉगइन करके रखते हैं, अचानक से मोबाइल फोन गुम हो जाने से उनकी आईडी से भी छेड़छाड़ का खतरा हो जाता है। उक्त सराहनीय कार्य पर सायबर सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News