कोरोना से बचाव के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन, 17 अगस्त तक चलेगा अभियान

झाबुआ,विजय शर्मा

झाबुआ में कोरोना से बचाव के लिए चौपाल लगाई जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद एल.एन.गर्ग के निर्देश पर अनुभाग क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये चौपाल लगाई जा रही है। इन चौपालों के माध्यम से कोरोना से बचने एवं रोकथाम के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

MP

एल एन गर्ग ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्र में गांवों में अलग-अलग दिन 25 जुलाई से जनचौपाल लगाई जा रही है। यह अभियान 17 अगस्त तक सतत जारी रहेगा। चौपाल अभियान को सफल बनाने के लिये 4 से 5 गांवों को मिलाकर उसमें एक-एक नोडल अधिकारी द्वारा नियत दिनांक को एक ही समय पर ग्राम पंचायत और ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इन चौपालों में आशा कार्यकर्ता, एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हैण्डपम्प मेकेनिक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदि सभी को उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देकर जागरूक करना होगा ताकि आम जनता इस बीमारी के खतरे को समझते हुए इससे बचाव के तरीके अपनाए। इन चौपालों में बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर नहीं जाने व सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने जैसी बातों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी ने क्षैत्र के मैदानी अमले को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षैत्र में इस बीमारी के बचाव एवं रोकथाम के लिये सतर्कता पूर्वक कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा उदासीनता न बरती जाए।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News