कटनी, अभिषेक दुबे। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। लेकिन अब भी कई जगहों पर लोग इस बात को समझ नहीं रहे हैं। इसे लेकर सरकार और प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है। इसी के साथ कई लोग अपने स्तर पर भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं।
Solar Eclipse 2021: सूर्यग्रहण के दौरान दिखा Ring of Fire का अद्भुत नजारा, देखें तस्वीरें
इसी सिलसिले को बढ़ाया है बंदरी के राम प्रसाद ने। ये एक लोकगायक हैं और अपनी कला से ग्रामीणों को #COVID19 टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर रहे हैं “बस इतना ही कहना था, यह सब से हमारा सुन लो भाई-बहना, भ्रम ना कोई रखना 18 से ऊपर को दोनो डोज हैं लगना तभी सुरक्षित हो, घर परिवार हमारा।” उनके इस गीत को सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया है। इस गीत के जरिये वो ग्रामीणों और मजदूरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बंदरी के राम प्रसाद अपनी कला से ग्रामीणों को #COVID19 टीकाकरण के प्रति कर रहे हैं प्रेरित
–
"बस इतना ही कहना था, यह सब से हमारा
सुन लो भाई-बहना, भ्रम ना कोई रखना
18 से ऊपर को दोनो डोज हैं लगना
तभी सुरक्षित हो, घर परिवार हमारा"
–#KatniFightsCorona
–@ChouhanShivraj@JansamparkMP pic.twitter.com/20z0xRmQoM— Jansampark Katni (@JansamparkK) June 10, 2021