Katni News : GRP पुलिस ने गांजा खपाने आया तस्कर दबोचा, 7.735 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसके संबंध में पूछताछ कर रही है।

Amit Sengar
Published on -

Katni News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, जी. आर. पी पुलिस कटनी ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ जी. आर. पी कटनी ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7किलो 735 ग्राम गांजा जब्त किया है।

क्या है पूरा मामला

जी. आर. पी पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा एन. के. जे यार्ड हम्प गेट के पास लिये हुए है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए जी. आर. पी पुलिस कों टीम के साथ रवाना किया गया। मुखविर द्वारा बताए स्थान पर एक व्यक्ति हम्प गेट यात्री प्रतिक्षालय NKJ यार्ड पर बने सीमेंट सीट पर लेटा हुआ साथ नीचे एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी अपने कब्जे में लिये पाया गया। पुलिस से नाम पता पूछनें पर मिथुन नायक पिता संतोष नायक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नगला पाठक थाना फफूंद जिला औरैया उ. प्र. का रहने वाला बताया।

बोरी के विषय में पूछताछ करने पर बोरी में लाई मुर्मुरा होना बताया। बोरी की तलाशी लिये जाने पर सफेद पन्नी के अंदर खाकी सैलोटेप से चिपका हुआ पैकेट पाया गया। पैकेट संदिग्ध होने से शैलोटेप को अलग कर देखा गया। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। आरोपी के कब्जे से 7.735 किलों ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,93,375 रूपये का जप्त कर आरोपी को धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News