नहीं रुक रहा रेत का अवैध उत्खनन, हरकत में आई खंडवा माइनिंग, 4 ट्रैक्टर जब्त

Kashish Trivedi
Published on -

बडवाह, बाबूलाल सारंग| मां नर्मदा के तट पर भारी पैमाने पर हो रहा था बालू रेत का अवैध उत्खनन लगातार शिकायतों के बाद खंडवा माइनिंग हरकत में आ गई है| समीपस्थ ग्राम पंचायत बिलोरा बुजुर्ग के अंतर्गत नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन की लगातार मील रही शिकायतो के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 5 मार्च को अल्प सुबह खंडवा माइनिंग द्वारा कार्रवाई कर 4 ट्रेकटर रेती से भरे जब्त कर थाना ओम्कारेश्वर भिजवाये गये|

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से जारी अधिकारियों द्वारा कभी-कभी खानापूर्ति के तहत कार्रवाई किए जाने को लेकर अवैध रेत खनन करने वालों मे शासन-प्रशासन का कोई खोफ कहीं नजर नहीं आता बिलोरा बुजुर्ग में माइनिंग इस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता खंडवा द्वारा रेत उत्खनन कर ले जाने के दौरान रेत से भरे 4ट्रैक्टर पकडे गए|

Read More: MP News: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देश में सबसे आगे मप्र, बढ़ सकती है क्रूड ऑयल की कीमत

जिसमें संतोष पिता कान्हा उम्र 44 वर्ष महिंद्रा, भूपेंद्र शंकर लाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष ट्रैक्टर ,शुभम आसाराम वर्मा उम्र 18 वर्ष ट्रैक्टर सोनालिका 42 पीके एक अन्य ट्रैक्टर थाना मांधाता पहुंचाया गया| एमपी 10 एसी 2052 एमपी 10-11 95 को जप्त कर विभिन्न विभिन्न धाराओं में कार्रवाई हेतु थाना मांधाता खड़े किए गए प्रथम दृष्टया चारों ट्रैक्टर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई|


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News