Khandwa News: तंगहाली में भी महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नोटों से भरा बैग लौटाया

खंडवा, सुशील विधानी। कोरोना ने हर वर्ग की आर्थिक कमर भी तोड़ कर रख दी है। लोग तंगहाली में आपा भी खो रहे हैं। अपराध भी हो रहे हैं। लेकिन धैर्य और संयम रखकर इमानदारी की लकीर पर चलने वालों का ईमान भी शहर में बरकरार है। सरफा बाजार स्थित फुटपाथ पर सब्जी बेचकर गुजारा करने वाली सेवंती बाई ने इसी तरह की मिसाल पेश की है। उन्होंने खालवा के पास मोहनिया भाम से आए से खरीदी करने आए चंदर सिंह राजपूत और उनकी पुत्री ज्योति को नोटों से भरा बैग लौटाया।

चंदर सिंह अपने घर में होने वाले गंगा पूजन के लिए जेवर व सामान खरीदने सर्राफा बाजार आए थे। इन्होंने सेवंती बाई की दुकान पर बैग रख दिया। वह चाय पीने लगे और बिना बैग लिए सर्राफा बाजार में एक दुकान पर चांदी के जेवर देखने लगे। जब पैसे देने की बारी आई तो बैग का ख्याल आया, बैग गायब था। साधारण कृषक चंदर सिंह की हालत खराब हो गई। सराफा व्यवसायी दिनेश पालीवाल व वह बैग ढूंढने निकले तो सब्जी बेचने वाली सेवंती बाई ने आवाज लगाई कि क्या ढूंढ रहे हो। बुलाकर उन्हें बैग लौटा दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi