अधिकारी का अनुभव, दारु पीने वाला कभी झूठ नहीं बोलता

खंडवा, सुशील विधाणी। खंडवा के जिला आबकारी अधिकारी का अनुभव शायद आपको भी सीख दे दे। उनका कहना है कि दारू पीने के बाद व्यक्ति झूठ नहीं बोलता। दरअसल आबकारी विभाग ने खंडवा में आदेश जारी किया है कि बिना वैक्सीनेशन के किसी को शराब नहीं भेजी जाए।

अब मेट्रो से भी जुड़ेगा जनजाति गौरव, शिवराज शुक्रवार को करेंगे शुरुआत

पुलिस को पूछताछ करनी हो या एजेंसियों को, अब शायद खंडवा के इन जिला आबकारी महोदय का अनुभव जरूर प्रयोग करना चाहिए। आरपी किरार नाम के यह जिला आबकारी अधिकारी कह रहे हैं कि यह अनुभव है कि दारू पीने वाला कभी झूठ नहीं बोलता। उन्होंने यह बयान इस संदर्भ में दिया है कि जिला खंडवा में प्रशासन के आदेश पर अब वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाने वाले को ही दारू बेची जाएगी। संपूर्ण वैक्सीनेशन की टारगेट को पूरा करने के लिए जिस तरह से पूरा देश और प्रदेश कमर कसे हुए हैं उसी के संदर्भ में यह आदेश भी पारित किया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur