KHANDWA NEWS : खंडवा नगर निगम में कार्यरत अनियमित सफाई कामगारों ने सरकार से मांग की है, लंबे समय से सफाई कर्मी स्थायी किये जाने की मांग कर रहे है, उनका कहना है कि कर्मचारी हित में विनियमितीकरण समाप्त किया जाए, वही जिन आवासों में सफाई कर्मी निवास कर रहे है उनका मालिकाना हक उन्हें दिया जाए।
दी चेतावनी
लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे सफाई कामगारों ने अब मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है, उन्होंने अब कलेक्टर और नगर निगम अधिकारियों को पत्र लिखा है वही ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें उनकी मांगे 9 जुलाई तक पूरी करने का आग्रह किया है, उनका कहना है कि अगर उनकी मांग नही मानी गई तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, 10 जुलाई से सफाई कर्मी रंजना चौहान आमरण अनशन शुरू करेगी। वही इसके बाद उनके अन्य साथी भी एक के बाद एक अनशन में शामिल होंगे।
खंडवा से सुशील विधानी की रिपोर्ट