खरगौन, डेस्क रिपोर्ट। खरगौन जिले के बड़वाह में एमपीआरडीसी शासकीय संचालित टोल पर मारपीट तोड़फोड़ और लूटपाट का वीडियो सामने आया है, घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि करीबन 15 से ज्यादा युवक एक गाड़ी में आए और उन्होंने टोल में मौजूद कर्मचारियों से मारपीट करनी शुरू कर दी इसके बाद आरोपियों ने टोल बूथ में रखे करीबन 70 हजार रुपये लूटे और मौके से निकल भागे, घटना के बाद पिटे कर्मचारियों ने टोल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, वायरल वीडियो में आरोपी जमकर टोल कर्मियों से मारपीट कर रहे है, वही बीच बचाव करने आए टोल के अन्य कर्मचारियों को भी बुरी तरह पीट रहे है, पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है।
UPDATE ……
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार 20 मार्च को बड़वाहा टोल प्लाजा पर टोल वसूली के विरोध में स्थानीय भीड़ द्वारा मारपीट व लूट को अंजाम दिया गया, लगभग 5:20 बजे लोगों के समूह ने टोल संग्रह कर्मचारियों को धमकाने और टोल संचालन को रोकने के लिए टोल प्लाजा पर हमला किया। इस हमले में टोल कर्मियों के 8 सदस्य घायल हो गए और हमलावरों द्वारा कई उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिए गए। भीड़ ने कलेक्शन काउंटरों पर भी कब्जा कर लिया और काउंटर मे रखे रुपयों की चोरी कर ली, करीबन 60 से 70 हजार की राशि लूटी गई है, घटना के बाद टोल प्लाजा कर्मचारीयान ने रविवार शाम घटना के बाद से टोल संचालन रोक दिया है, वही पुलिस मामलें की जांच कर रही है।