घर से सामान लेने के लिए निकली थी मासूम, कुत्ते के हमले से चली गई जान

Diksha Bhanupriy
Published on -
दादर नागर एंड हवेली

खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में एक आवारा कुत्ते ने 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। यह हमला इतना खतरनाक था कि बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किराने का सामान लेने के लिए बच्ची सड़क से गुजर रही थी। अचानक ही वह खूंखार कुत्ता वहां पहुंचा और बच्ची का हमला कर दिया।

पूरी घटना खरगोन के बेड़ियां थाना इलाके के बकांवा गांव में हुई है। बच्ची दोपहर में 2 बजे के लगभग किराने का सामान लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ दूर पहुंची एक खूंखार कुत्ता आया और बच्ची का गला पकड़ लिया। आसपास मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते से छुड़वाया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।