बीजेपी विधायक ने दी मंदसौर कलेक्टर को नसीहत

मंदसौर/तरूण राठौड़

मंदसौर से तीन बार के बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर के कलेक्टर मनोज पुष्प नसीहत दी है कि वे करोना से जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए सरकारी धन का व्यर्थ उपयोग बंद करें। दरअसल मंदसौर कलेक्टर ने ‘कोरोना हारेगा, मंदसौर जीतेगा ‘जैसे स्लोगन न केवल सड़कों पर लगवाए थे बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर इनका प्रचार प्रसार भी किया था। इतना ही नहीं इन स्लोगन और झंडों के पास खड़े होकर कलेक्टर ने फोटो भी खिंचवाई थी जिसको लेकर विधायक ने आपत्ति की है और कहा है कि यह पैसा या तो विभागों का है और या दानदाताओं का और ऐसे कामों में इसे खर्च करना उचित नहीं है।

यशपाल ने इसे लेकर अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,प्रिंट मीडिया से मदद ली जा सकती है और यह भी सुझाव दिया है कि धनराशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं और गरीब व अन्य जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न की सुविधा देने में उपयोग करें। अब कलेक्टर सत्ताधारी पार्टी के विधायक की कितनी सुनते ,हैं यह देखने वाली बात होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News