बैठक में बिफरे BJP सांसद सुधीर गुप्ता, आबकारी अधिकारी से पूछा-ठेकेदारों पर बकाया, वसूली क्यों नहीं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक मैं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष और मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों को सबके सामने जमकर फटकार लगा दी, वही बैठक में उपस्थित आबकारी अधिकारी अनिल सचान की भाजपा के सह कोषाध्यक्ष गुप्ता ने क्लास ले ली, सांसद गुप्ता ने आबकारी अधिकारी से पूछा कि जिले में जहरीली शराब बिकने से लगातार मौतें हो रही हैं फिर भी यह अवैध शराब बिकना बंद क्यों नहीं हो रही है, अवैध अहाते चल रहे हैं । जब जिला आबकारी अधिकारी ने सांसद गुप्ता के आरोपों को नकारने की कोशिश की तब सांसद गुप्ता बिफर गए और सबूत दिखाना शुरू कर दिए,इसके बाद तो सांसद तैश में आ गए और उन्होंने कहा कि शासन का 100 करोड़ रुपया आबकारी ठेकेदारों पर बकाया है उसकी बसूली क्यों नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें…. अब अतिथि शिक्षकों को ऐसे किया जाएगा भुगतान, पढ़े पूरी खबर

जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने सासंद को बताया गया कि पूर्व के ठेकेदारों पर डोडाचूरा के 80 करोड़, शराब ठेकेदारों का 20 करोड़ बकाया है जिसकी विभागीय अनुमति नहीं मिलने के कारण बसूली नही हो पा रही है ।दूसरी तरफ यह बात भी सामने आई है कि मंदसौर जिला प्रशासन की बडी बैठक में जिले के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा उपस्थित नही हुए जबकि वह शहर में ही थे।  भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा जिला प्रशासन पर लगाए गए गंभीर आरोपों के पीछे भाजपा की गुटबाजी भी उजागर हुई है, बताया जा रहा है कि स्थानीय मंत्री जगदीश देवड़ा की अकेले चलो की राजनीतिक चाल से मालवा का मजबूत भाजपा संगठन जमकर गुटबाजी का शिकार है, वही आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के निजी स्टाफ में पदस्थ अधिकारी भी चर्चाओं में है, भोपाल रजिस्ट्रार कार्यालय में पदस्थ एक उप पंजीयक के जिनकी विंडो भीड़ के बाद भी खाली रहती है मंत्री बंगले के सेवा कार्य के लिए समर्पित है जिसके कारण निजी स्टाफ की लडाई बाहर आ रही है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur