मंदसौर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, तीन नए पॉजिटिव केस मिले

मंदसौर। तरुण राठौर|  कोरोना संक्रमण (Corona virus) से शांत चल रहे मंदसौर (Mandsaur) में एक बार फिर खलबली मची है। 7 मई को जहां कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)  52 चल रहे थे और 7 मई को आई सैम्पल रिपोर्ट में कुछ रिपोर्ट पॉजिटिव और कुछ पुरानी रिपोर्ट नेगेटिव आने से 52 का आंकड़ा बढ़ने की जगह 51 हो गया था, तो मंदसौर प्रशासन के साथ-साथ मंदसौर नगर के लोगों ने भी राहत की सांस ली थी| लग रहा था कि अब 51 का यह आंकड़ा धीरे-धीरे कम होने लगेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। 8 मई, 9 मई, 10 मई को आई सेम्पलों की रिपोर्ट में एक भी पॉजेटिव नहीं निकला। नए पॉजिटिव नहीं आने से धीरे-धीरे बाजार भी खुलने लग गया था और दुकानदारों को छूट भी मिलने लगी थी और लग रहा था कि “हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा।” लेकिन आज 11 मई सोमवार को आई नई रिपोर्ट में 3 नए पॉजिटिव मिले और मंदसौर का घटता हुआ कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 54 पर पहुंच गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि आज सोमवार 11 मई को 35 सेम्पलों की रिपोर्ट आई है। इन 35 रिपोर्ट में 29 नेगेटिव रिपोर्ट, 3 पॉजेटिव रिपोर्ट है। 1 सेम्पल रिजेक्ट हुआ है तथा 2 सेम्पल अण्डर प्रोसेस है। 3 पॉजेटिव बढ़ने के साथ ही अब आंकड़ा 51 से 54 हो गया है। इन 3 पॉजिटिव में एक महिला, एक पुरूष और एक बच्ची है तथा यह तीनों ही गुदरी कसाईवाड़ा क्षेत्र के है।

मंदसौर में अब तक कुल पॉजिटिव 54 जिसमें 7 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे है, 4 की मौत हुई है, 43 मरीजों का ईलाज चल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News