मंदसौर/तरूण राठौड़
मन्दसौर में भी लोकडाउन कर्फ्यू चल रहा है। साथ ही सुवासरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। इसी के चलते पूर्व विधायक सहित हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक जनसेवा के बहाने अपनी टिकट को कन्फर्म करने के लिए लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं। यही नहीं, ये नेता अपने 10 से 20 समर्थकों को साथ में लेकर घूम रहे है। जहां प्रशासन हरसंभव कोशिश कर इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में ये नेता उपचुनाव के चलते सारी कोशिशों पर पानी फेरने से बाज नही आ रहे।
ऐसा ही एक वाकया शनिवार को सुवासरा विधानसभा सीट पर देखने को मिला जब पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार अपने 20 समर्थकों के साथ मास्क बांटने उपार्जन केंद्र जा पहुंचे। वहां पर उन्होंने मास्क तो बांटे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई। यही नहीं, समर्थकों सहित वहां मौजूद किसानों के साथ खूब फोटो भी खिंचाए जिसमें ये सभी बेहद पास पास खड़े हैं। एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग ने भी इनकी तरह किसानों को इकठ्ठा कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई थी। इस तरह साफ दिख रहा है कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते ये नेता खुद तो नियमों का उल्लंघन कर ही रहे हैं, दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।