उपज लेकर मंडी पहुंचे 25 गांव के किसान, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

मंदसौर। तरुण राठौर। लॉकडाउन (Lockdown) कर्फ्यू के चलते अब तक मंदसौर (Mandsaur) कृषि उपज मंडी बन्द थी। किसानों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन के आदेशानुसार गुरूवार से नीलामी प्रक्रिया चालू की गई। इस नीलामी में 25 गांव के किसान अपनी उपज लेकर मंदसौर मंडी पहुँचे। इस दौरान नीलामी में जमकर सोशल डिस्टेंसिग (Social Distancing) का उलंघन हुआ।

वैसे तो कोरोना (Corona) महामारी के चलते कई दिनों के बाद कृषि उपज मंडी को चालू किये जाने का निर्णय लिया गया था। जिला प्रशासन ने पूर्व में 5 गाँवो के किसानों की उपज को मंडी में लाये जाने का निर्णय लिया था। लेकिन फिर अचानक प्रशासन ने अपने निर्णय को बदलते हुए 25 गांव के किसानों को मंदसौर मंडी में अपनी उपज लेकर बुलाया । जिसका यह नतीजा निकला कि लहसुन मंडी में भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर किसान और व्यपारियो के बीच फिजिकल डिस्टेंसिग नही रही। ऐसे में कई लोगों ने तो मुँह पर मास्क तक भी नही लगाये हुए थे। अगर कोई कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पहुँचा तो जिले में एक बार फिर कोरोना धमाका होने की संभावना बनेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News