मंदसौर।तरुण राठौर।
देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन लाकडाउन लगाया है। जिसकी वजह से सभी लोग अपना व्यपार व्यवसाय बन्द कर घर पर है। जबकि हालातो को देखते हुए रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से निवेदन किया था कि वह इस मुसीबत के समय में लोगों की तीन माह तक किश्त न काटे। क्योंकि लाकडाउन की वजह से वह इस पूरे महा व्यपार नही कर पाए हैं। इसी वजह से वह आप लोगो की किश्त नहीं चुका पाएगे। किन्तु बैंको ने रिजर्व बैंक के इस आग्रह को नहीं मानते हुए। बैंक खतों से किश्त काटना शुरू कर दी। जिससे लोग परेशान हो रहे है क्योंकि कई लोग ऐसे है जिनके खातों में किश्त जमा करने इतने रुपए भी नहीं है। यदि बैंक ऐसे में उनके खातों से किश्त काटती है। वह किश्त नहीं कटेगी। ओर उसका सीवी बिगड़ेगा। जिसकी वजह से वह डिफाल्टर हो जाएगा। और आएगे बैंक उससे लोन नही देगी।जिसकी चिंता लोगों का सताने लगी। वहीं बैंक है कि वह इस मुसीबत के समय में किश्त काटकर ओर मुशीबत में डाल रहे है।
कोरोना संकट के बीच खातों से किश्त काट रहे बैंक, लोग परेशान
Published on -