लॉक डाउन: पुलिस ऐसे दे रही हिदायत, उल्लंघन करने वालों को भेजेगी जेल

मंदसौर।तरुण राठौर।

जिले में बीते 21 मांर्च से लगातार लॉक डाउन है शहर के ज्यादातर लोग जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए घरों पर ही है।पर कुछ लोग ऐसे भी जो की लाख हिदायत के बाद भी बिना कारणों के शहर में तफरी कर रहे है।ऐसे लोगो के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है।

पुलिस जवान भूत बनकर निर्देशों का उल्लंघन करने वालो को दे रहे है हिदायत ….
मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी की माने तो 21 मार्च से चले आ रहे लाॅक डाउन में शहरवासियों ने पुलिस एवं प्रशासन का पूरा सहयोग किया है।धैर्य और अनुशासन का परिचय दिया है,सोशल डिस्टैंसिंग मैन्टेन किया है और पर्सनल हाईजीन पर भी आप फोकस कर रहे हैं लेकिन यह भी देखा गया है कि कुछ इलाकों में सोशल डिस्टैंसिंग का वायलेशन हो रहा है जो सामाजिक दूरी होनी चाहिये वो लोग फाॅलो नहीं कर रहे हैं, कुछ दुकानदार इसको फाॅलो नहीं कर रहे है, सोशल डिस्टैंसिंग मैन्टेन नही करवा रहे है और पर्सनल हाईजीन भी नही रख रहे हैं, इसके साथ ही साथ फोर व्हीलर टू व्हीलर पर रोक लगाई गयी है आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों एवं व्यक्तियों को अनुमति दी गयी है लेकिन बिना अनुमति वाले भी मिल रहे हैं, जिस पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अब कुछ पुलिस जवानों को कोरोना रूपी भूत बनाया है। जो चौराहे पर निर्देश का पालन नहीं कर रहे है उन्हें हिदायत दे रहे है।

हिदायत का उल्लंघन करने वालो को दूसरी बार जाएंगे जेल…..

बिना अनुमति के अकारण घर से बाहर निकलकर घूमने वालों को हिदायत देकर छोड़ रहे है एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकान खोलने वालों को हिदायत, तथा बिना वैधानिक अनुमति के वाहन परिवहन करने वालों को हरित चेतावनी ये भूत सचेत कर रहे है, सचेत किये जाने के बाद भी यदि पुनः एैसा कृत्य किया जाता है तो ऐसे लोगो के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हे जेल भेज जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News