मंदसौर/तरूण राठौड़
कोरोना से लड़ने के लिये जो जितना सक्षम है, अपनी तरफ से सहायता कर रहा है। कोई आर्थिक सहायता कर रहा है तो कोई राशन या अन्य तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। मंदसौर में एक बच्चे ने जब देखा कि ये बीमारी किस तरह भयावह रूप लेती जा रही है तो उसने साइकिल से लिये जमा किये पैसे इसके बचाव के लिये दान कर दिये।
अनुकूल जैन ने साइकिल खरीदने के लिये लंबे समय से पैसे इकट्ठे किये थे लेकिन ये 2500 रूपये उन्होने कलेक्टर को कोरोना से बचाव के लिये दान कर दिये। लेकिन इसके बाद अनुकूल को भी एक बेहतरीन सरप्राइज़ मिला, कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस बच्चे को तोहफे के रूप में एक साइकिल भिजवाई जो उनके प्रतिनिधि तहसीलदार मंदसौर द्वारा अनुकूल तक पहुंचाई गई। ये सरप्राइज़ पाकर जहां अनुकूल बेहद खुश है वहीं कलेक्टर ने भी इस बच्चे द्वारा की गई मदद की सराहना की है।