इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दुआ करवाने के नाम पर मौलाना का अपहरण (kidnapping of maulana) किया गया है। जी हां, फिल्मी स्टाइल में कुछ आरोपियों ने मौलाना का अपहरण किया है। यह मामला इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मौलाना का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उनकी जमीन जायदाद के कागजात पर जबरदस्ती दस्तखत करवाएं, वो भी बंदूक की नोक उनके सर पर रख कर करवाए गए। जब इन कागजात पर दस्तखत हो गए तो मौलाना को छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, अब तक परिवार में और लोगों के बीच जमीन जायदाद या निजी दुश्मनी के कारण मदभेद और विवाद देखने को मिलते हैं लेकिन ये मामला सभी को हैरान कर रहा है। दरअसल, यहां बिना जान पहचान के लोगों ने मौलाना के साथ ये सब घटना को अंजाम दिया है। बताया गया है कि दो दिन पहले ही कुछ लोग मौलाना के पास दुआ करवाने के लिए आए थे।
Gujarat : अंबाजी में भीषण सड़क हादसा, 12 श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 6 की मौके पर मौत
ऐसे में वह मौलाना से दुआ करवाने का कह कर उनको गाड़ी में बिठा कर कही दूर जंगल में ले गए। जंगल में ले जाने के बाद मौलाना के सर पर बन्दुक रख कर जमीन के कागजात पर दस्तखत जबरदस्ती करवा ली गई। उसके बाद मौलाना ने जब कागजात पर दस्तखत कर दी तो उनको बीच रास्ते में छोड़ कर सभी फरार हो गए। इस पूरी घटना की जानकारी मौलाना ने चंदन नगर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया और इस मामले की छानबीन करना शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा लिया।
इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौलाना और आरोपी आरिफ के बीच एक जमीन का कुछ साल पहले एग्रीमेंट तय हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद ही वो अग्रीमेंट केंसल हो गया था। जिसके बाद से ही आरोपी आरिफ मौलाना के पीछे पड़ा था और वो उनसे कागजात लेना चाहता था। ऐसे में आरोपी आरिफ ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर मौलाना का किडनेप किया और उनसे जबरदस्ती कागजात पर दस्तखत करवाई। इस मामले में आरिफ, मोइन, सद्दाम सहित एक अन्य आरोपी शामिल है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।