मुरैना, संजय दीक्षित। आज कल शादियों में फायरिंग को जश्न मनाने का तरीका बना लिया गया है। मुरैना जिले में तो हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है, जबकि इस तरह की फायरिंग से न जाने कितने लोग घायल हो चुके हैं और कितनों कि ही जान चली गई है। इन सब के बावजूद जिले में शादियों के बीच हर्ष फायरिंग की जोरों शोरों से की जा रही है। कई दिनों से हर्ष फायर के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, एक ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला जब व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक छोटे बच्चों और नाबालिगों के बीच में बैठकर हर्ष फायर करते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़ें-Jabalpur News पत्नी को लेने गए युवक को ससुर साले ने पेट्रोल डालकर जलाया, जानें पूरी वारदात
बंदूक से फायरिंग की आवाज से कुछ बच्चे डरते और भागते हुए नजर आए, ये वीडियो थाना बागचीनी क्षेत्र का दोनारी गांव के घासीराम के पुरा का बताया गया है वायरल हुआ वीडियो में शिकायतकर्ता ने वीडियो के साथ लिखा है कि दोनारी गांव में एक नाबालिग की शादी में यह ताबड़तोड़ हर्ष फायर किए गए हैं, हर्ष फायर करने वाला घासी राम का पुरा गांव का ही युवक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Jabalpur News : शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में कोबरा नाग ने फैलायी दहशत
लेकिन जिस बंदूक से वह फायर कर रहा है उसका लाइसेंस किसी महिला के नाम से है शिकायतकर्ता ने बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की है। जिले में हो रही हर्ष फायरिंग पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होती जा रही है।