मुरैना।
मुरैना जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से 25 जून(मंगलवार) की रात तीन बाल बंदियों के फरार होने का मामला सामने आया था। ये तीनों हत्या के मामले में आरोपी हैं।बाल संप्रेक्षण गृह में पुलिस गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार हुए तीनों बाल अपराधियों को पुलिस ने 2 दिनों बाद पकड़ लिया है। तीनों बाल अपराधियों ने पकड़ में आने के बाद पुलिस के चंगुल से छूटने की भरपूर कोशिश की लेकिन छूट नहीं पाए। इन्हे पकड़ते वक्त एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई है। ज्ञात हो कि ये तीनों नाबालिग थे, जिसके चलते इनको संप्रेक्षण ग्रह में रखा गया था। पुलिस को भिंड जिले के एक गांव से तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इन बच्चों को पकड़ने के लिए सीएसपी सुधीर कुशवाह के नेत्रत्व में 3 टीमें बनाई गईं थीं।
आपको बता दें कि तीनों फरार बाल आरोपी भिंड जिले के निवासी है, पूर्व में भी यहां बाल संप्रेक्षण गृह से कई बाल आरोपी फरार हो चुके है। तीनों बाल व्यवचारी हत्या के प्रयास व एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत सजा काट रहे हैं। भिंड के यह तीनों किशोर हत्या, हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न की धाराओं में यहां रखे गए हैं। मंगलवार मध्यरात्रि को तीनों बाल आरोपी रात को पानी के केम्पर के गेट पर बहाने आये थे। उन्होंने पहले तो कूलर के नीचे रखी ईटों से ताला तोड़ने की कोशिश की फिर ताला नही टूटा तो तीनों ने मिलकर गेटमेन पर हमला कर धक्का देखकर गेट खोल दिया और गेट आगे से बंद कर वहां से फरार हो गए थे।