मुरैना। संजय दीक्षित।
पुलिस अधीक्षक असित यादव के प्रयासों से राजस्थान पुलिस ने लूट के आरोपी दबोचे वो यहां मुरैना में लंबे समय से शरण पाकर रह रहे थे। सायबर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस ने पुलिस अधीक्षक असित यादव से भेंट कर मुरैना से पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की। आरोपियों का सुराग लगाने में मुरैना पुलिस ने अहम भूमिका निभाई ।पुलिस के मुताबिक आरोपी शहर के जीवाजी गंज क्षेत्र में कहीं छिपे हुए थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना डीडवाना जिला नागौर राजस्थान के आरोपी राजेश पुत्र कुमारदास सिसौदिया उम्र 40 वर्ष निवासी खुलखेडी थाना गौंडा तहसील पचौर, राजगढ मप्र दूसरा आरोपी अतीष पुत्र अमर सिंह सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी कडिया थाना गौडा तहसील पचौर राजगढ ने मिलकर एसबीआई बैंक के कैशियर से पांच लाख रूपये की लूट की थी और ये आरोपी मुरैना में शरण पा रहे थे। राजस्थान पुलिस के जिला नागौर थाना डीडवाना के टीआई शम्भूदयाल मीणा ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर ले गए। आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मुरैना पुलिस की अहम भूमिका रही।