लोकायुक्त का शिकंजा, निगम के संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Published on -
Lokayukta-caught-a-currupted-person-

मुरैना।

मध्य प्रदेश के मुरैना में लोकायुक्त ने नगर निगम के एक संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| सरकारी जमीन पर गन्ने की चरखी चलाने वाले एक शख्स को यह कर्मचारी परेशान कर रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त तक पहुंची| जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी को रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथों पकड़ा है| 

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि नगर निगम का एक संविदा कर्मचारी राकेश पाठक शासकीय भूमि पर गन्ने की चरखी चलाने वाले मुनीश पचौरी को परेशान करता है और पैसे मांगता है। इस संबंध में मुनीश ने लोकायुक्त से संपर्क किया और कर्मचारी की पूरी करतूत बताई| जिसके बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की तैयारी की और सोमवार को कार्रवाई की| 

मुनीश पचौरी ने आज जैसे ही रिश्वत की राशि 1500 रूपये राकेश पाठक को दिए, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त टीम में डीएसपी पाराशर सहित निरीक्षक पीके चतुर्वेदी , आराधना डेविस शामिल थे। रिश्वत के साथ पकड़ाए आरोपी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News