मुरैना। संजय दीक्षित।
कैलारस में मंगलवार को प्रभारी मंत्री ने किसानों से कहा कि शक्कर कारखाने को बंद नही किया जाएगा।इसको चालू कराने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से पहले भी मिल चुका हूँ और दोबारा जाकर वस्तुस्थिति के बारे में बताऊंगा।किसानों ने कहा कि चुनाव में सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वादा करके वोट मांगे थे कहा था कि चुनाव जीतने के बाद शक्कर कारखाना चालू कराएंगे लेकिन चालू तो दूर इसे बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। इसके बाद प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव पहाड़गढ़ के कन्हार में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचने के दौरान कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) देश का खतरनाक संगठन है। जो देश में उत्पात मचाने का काम करता है और लोगों में भ्रम फैला कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है।कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में इस बात को कहा था कि आरएसएस की शाखाओं में जाने वाले कर्मचारी पर रोक लगाई जाएगी और सरकारी परिसर में लगने वाली शाखाओं को प्रतिबंधित करेंगे। अपने मेनिफेस्टो के इस वादे को पूरा करने संबंधी सवाल के जवाब में लाखन सिंह यादव ने कहा, ‘जल्द ही इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘सरकारी कर्मचारी RSS की शाखा में जाकर संगठन में काम करना सीखता है और सरकार का काम करना बंद कर देता है।आरएसएस लोगों में भ्रम फैलाकर देश में उत्पात मचाने जैसा खतरनाक काम करने वाला एक खतरनाक संगठन है। इसलिए इसकी सरकार निगरानी कर रही है और जहां-जहां आवश्यकता होगी कर्मचारियों को आरएसएस की शाखाओं में जाने पर प्रतिबंधित किया जाएगा।