पंचायत चुनाव से पहले CEO का एक्शन- 6 प्रधानों को नोटिस, 2 दिन में मांगा जवाब

mp news

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) से पहले जनपद पंचायत पहाड़गढ़ CEO (Janpad Panchayat CEO) ने बड़ी कार्रवाई की है। जनपद पंचायत पहाड़गढ़ CEO द्वारा 6 को धारा 40 के तहत कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया है। नोटिस का जवाब 2 दिवस में नहीं देने पर संबंधित प्रधानों को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।इस लापरवाही को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित कर्मचारियों द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही उदासीनता बरती जा रही है।

MP College: कॉलेजों को मंत्री ने दिए यह निर्देश, अब मुख्यालय स्तर से होगी मॉनिटरिंग

दरअसल, पहाड़गढ़ जनपद की ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर में दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्वीकृत किये गये थे। इनका कार्य पिछले 15 दिनों से नहीं कराया गया है, जिसके चलते कार्य बंद पड़ा हुआ है। इस संबंध में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पहाडगढ द्वारा 10 मार्च को निर्देश दिये थे, उसके बावजूद भी आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसके बाद CEO ने यह नोटिस जारी किया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)