मुरैना, नितेंद्र शर्मा। मुरैना जिले में आए दिन कोई ना कोई वारदात घटित होती ही रहती है। मुरैना में माफिया व गुंडाराज इतना ज्यादा सक्रिय हो गया है की रात को 9 बजे के बाद इज्जतदार आदमी का घर से निकलना दूभर होता जा रहा है। जबकि मुरैना का पुलिस विभाग इन सब चीजों को नजरअंदाज करके हाथ पर हाथ रखे सब देख रहा है।
यह भी पढ़ें – Morena News: लड़कियों के हुजूम ने किया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव
इसी से संबंधित एक मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आयी है। दरअसल बीती रात अंबाह तहसील पवन शर्मा नाम के एडवोकेट जब अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह से लौटकर अपने घर जा रहे थे, तो पवन शर्मा ने अंबाह शहर के मध्य में स्थित मुरैना के पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में तेल भरवाने के लिए रुके।
यह भी पढ़ें – IPL Update: आईपीएल में सर्वाधिक मैच जीत वाली टीम कौन सी है?
इतने ने कुछ असामाजिक तत्वों ने आकर पवन कुमार को घेर लिया और पवन शर्मा से हाथापाई करने लगे। उन लोगों ने हथियार की नोक पर ₹17000 नगद व स्कूटी छीन के ले गए, लेकिन अंबाह थाने से 500 मीटर दूर स्कूटी बंद पड़ जाने के कारण उसे छोड़कर भाग गए। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
यह भी पढ़ें – Health: क्या आप जानते हैं कोरोना मरीज आखिर क्यों खो देते हैं सूंघने की क्षमता?
इसके बाद पूरे संघ के वकीलों ने एकत्रित होकर इस घटना की रिपोर्ट थाने में कराई। पुलिस ने सभी अभिभाषकों को आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। लूटपाट और चोरी की बढ़ती ऐसा लग रहा है कि एसपी आशुतोष बागरी सिर्फ और सिर्फ शराब से जुड़े आपराधिक मामलों पर ही कार्रवाई करने के लिए बाध्य है उन्हें समाज में व्याप्त माफिया व आपराधिक तत्वों से कोई लेना-देना ही नहीं है।