मुरैना : रेंज ऑफिसर ने टीम के साथ लकड़ी से भरी मेटाडोर को चालक सहित किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। वन विभाग के डीएफओ स्वरूप दीक्षित के निर्देशन में रेंज ऑफिसर श्रीमती श्वेता त्रिपाठी ने अवैध जलाऊ लकड़ी से भरी मेटाडोर को आरोपी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़े…इंदौर में SUV से चोरी करने पहुंचे चोर, कुछ देर में ही 13 लाख और जेवर किए पार

बता दें कि रेंज ऑफिसर श्वेता त्रिपाठी को गश्ती भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नेशनल हाईवे पर स्थित घरोना मंदिर के पास मेटाडोर में काली तिरपाल से ढक कर जलाऊ लकड़ी चोरी छुपे ले जाई जा रही है मुखबिर की सूचना पर रेंजर श्रीमती श्वेता त्रिपाठी ने घेराबंदी करते हुए चालक को मेटाडोर सहित गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े…Pro kabaddi league :- सोमवार को होगा एलीमिनेटर राउन्ड, जल्द ही होगा विजेता का फैसला

रेंज ऑफिसर श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि गश्ती भृमण के दौरान मुखबिर की सूचना से मेटाडोर नंबर mp04GA 2024 गाड़ी को रोककर त्रिपाल को हटा कर देखा तो सतरुका की जलाऊ लकड़ी भरी हुई थी गाड़ी चालक देवेंद्र कुशवाह पुत्र जगपाल कुशवाह निवासी नीम कच्छा तिलावली से टीपी के बारे में पूछा तो उसने नही होना बताया गया। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ 1927 की धारा 41 में दोषी पाते हुए मामला दर्ज किया गया हैं इस कार्यवाही में दीपक शर्मा, राघवेंद्र चौहान ,धर्मवीर मौर्य और मनीष श्रीवास्तव मौके पर मौजूद थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News