लापरवाही : वन विभाग के डिपो में रखे जब्त वाहनों से कलपुर्जे सहित रेत हुआ गायब

मुरैना, संजय दीक्षित। देवरी चंबल अभ्यारण के अधिकारियों के द्वारा अवैध रेत की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाता है जिसमें अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को पकड़कर वन चौकी में वन विभाग और एसएएफ की सुपुर्दगी में रख दिया जाता है। जब इन वाहनों को पकड़ा जाता है, तब इनमें लबालब रेत भरा रहता है, लेकिन वनचौकी पर जाते ही इनका रेत गायब हो जाता है। नेशनल हाइवे 3 पर स्थित वनचौकी पर एसएएफ की एक कंपनी के अलावा वनकर्मियों की निगरानी होने के बाद भी जब्ती व राजसात हुए वाहनों से रेत का गायब होना एक अचंभित करने वाला मामला है। जब्ती का रेत माफिया कहा गया है, इसको बताने वाला कोई नहीं है।

लापरवाही : वन विभाग के डिपो में रखे जब्त वाहनों से कलपुर्जे सहित रेत हुआ गायब


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”