MP पुलिस की करतूत, PM के लिए दलित युवक के शव को घसीटा, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

Published on -
police-dragged-dead-body-of-dalit-youth-in-morena

मुरैना।

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।यहां एक दलित युवक के शव को पहले तो पुलिस ने घसीटा और फिर पीएम के लिए ले गई।जब इसका परिजनों ने किया तो उल्टा पुलिस ने उनके साथ ही मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों पर बर्बरतापूर्वक लाठी और डंडे बरसाए। वही मामला बढता देख एसपी असित यादव ने पीएम हाउस पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर कंट्रोल किया, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद लोग पुलिस द्वारा जब्त की गई बंदूक लेने आए दिन थाने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को भी एक युवक जौरा थाने में अपनी जब्त लाइसेंसी बंदूक लेने गया था,  तभी चेक करने के दौरान उससे फायर हो गया और गोली सीधे थाने से थोड़ी दूर पर बाइक से निकल रहे दलित युवक को पीछे से लगी और वह बाइक से गिर गया।आनन फानन में गंभीर घायल युवक को परिजन और पुलिस अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब मृतक युवक को पीएम हाउस लाया गया तो परिजनों ने विरोध कर जौरा में पीएम कराने की बात कही। परिजन मुरैना में पीएम कराने के लिए राजी नहीं हुए तो पुलिस शव को वाहन से घसीटकर पीएम हाउस तक ले गई। मृतक युवक के परिजनों ने जब पुलिस की इस करतूत का विरोध किया तो उनको भी लाठी और डंडों से पीटा।इस दौरान खूब हंगामा होने लगा ।

विवाद बढता देख एसपी असित यादव ने पीएम हाउस पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर मामले को कंट्रोल किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रख दिया।  वहीं परिजनों की मांग पर फिर पुलिस ने युवक को मुरैना भेजा। घटना के बाद आरोपित का नाम बताने व उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए परिजनों ने जौरा थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वही इस घटना का अब सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है और पुलिस की जमकर किरकरी हो रही है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News