MP सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया राहत अनाज पैकेज, 3 दिन तक जारी रहेगा कार्यक्रम

Lalita Ahirwar
Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हुई बाढ़ त्रासदी (Flood) से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj singh chouhan) द्वारा बाढ़ पीड़ितों को आज राहत अनाज पैकेज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दैरान 50 किलो अनाज का वितरण किया गया जिसमें 40 किलो गेहूं और 10 किलो चावल हितग्राहियों को बांटा गया। राहत अनाज वितरण कार्यक्रम का आरंभ पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया (Giriraj Dandotiya) द्वारा किया गया जिन्होंने ग्राम पंचायत खिरेंटा के आंगनवाड़ी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने सभी बाढ़ पीड़ितों से अपना खाद्यान्न प्राप्त करने की अपील की और इस कार्यक्रम को अगले 3 दिनों तक जारी रखे जाने की जानकारी दी।

ये भी देखें- MP Weather: मप्र में 5 दिन बाद फिर झमाझम के आसार, आज इन जिलों में बौछार की संभावना

इस दौरान पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों को नुकसान पहुंचा है। इसमें लोगों की फसलों, पशुओं एवं धन हानी हुई है उसका पूर्ण मुआवजा देने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। इस सकंट के समय में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जो सहयोग किया गया है उसके लिये मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। उनहोंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर संभव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा मुरैना में आई बाढ़ आपदा में ग्रसित लोगों के लिए बाढ़ आपदा प्रबंधन नीतियां तैयार की जा रही हैं जिसमें बेघर हुऐं लोगों को दोबारा बसाने के लिए सरकार की तरफ से राहत राशि प्रदान की जाएगी।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News