मुरैना, संजय दीक्षित| Morena News स्टेशन थाना क्षेत्र के मनोहर नगर तुस्सीपुरा में प्रतिमाओं को लेकर दो समाजों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई हैं। जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव करते हुए फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार तुस्सीपुरा में गौशाला की जमीन पर वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति और बाबा अम्बेडकर की मूर्ति दोनो समाज के लोगों ने स्थापित कर दी थी। जिस पर आज वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति के नीचे कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने मूर्ति के चबूतरे के नीचे डॉ बाबा अम्बेडकर पार्क व जय भीम लिखा दिया था। जिसको लेकर माहौर समाज ने नाराजगी जतायी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि कुछ देर बाद जाटव समाज और माहौर समाज एक दूसरे के आमने सामने हो गए और पथराव व हवाई फायर शुरू कर दिया। डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के पास बनी रेलिंग को तोडने का आरोप एक पक्ष ने लगाया हैं। तो वही झलकारी बाई के चित्र पर पथराव करने का आरोप दूसरे पक्ष ने लगाया है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और दोनों समुदाय के लोगों को समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
झलकारी बाई की प्रतिमा पर लेखनी को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव व गोलीबारी #Morena pic.twitter.com/LoUEcjWC52
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 24, 2021