संजय दीक्षित/मुरैना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि विद्यार्थी अगर ठान लें तो नशा मुक्त परिवार,समाज एवं देश बन सकता है। इसके लिये छात्रों के साथ में समाज सेवियों को आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत है।
शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही कलेक्टर ने कहा कि आज जरूरत है नशामुक्त समाज बनाने की। लेकिन इसके लिये केवल नीतियां बनाना ही पर्याप्त नहीं बल्कि हमें जागरूकता फैलाने की भी जरूरत है। छात्रों के साथ में समाज सेवियों को आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत हैै। उन्होंने कहा कि हम लोग महात्मा गांधी के बताये पथ पर तो चलते हैं, परन्तु अब तक नशे की कुरीती को जड़ से नष्ट नहीं पर पाए हैं। सभी मादक पदार्थों पर स्पष्ट लिखा रहता है कि यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियां उत्पन्न होती है, इसके बावजूद भी लोग उसका सेवन करते है। उन्होंने कहा कि अब सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन नहीं कर सकते और स्कूल, धार्मित स्थलों पर सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और अगर विद्यार्थी ठान लें तो हमारे देश से नशा स्वतः समाप्त हो जायेगा। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कादमिनी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।