MP News: मध्यप्रदेश के पेटलावद में ‘चुल कार्यक्रम’ का किया गया आयोजन, जानें ‘गल परंपरा’ में नंगे पैर दहकते अंगारों पर क्यों चलते है लोग, पढ़े खबर

MP News: मध्य प्रदेश के पेटलावद में होली के अवसर पर स्थानीय परंपराओं के अनुसार 'चुल कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों ने अपनी मन्नतें पूरी होने पर मां नारायणी का आभार व्यक्त किया।

MP News: सनातन धर्म में ऐसी कई परंपरा है जिनके बारे में कई लोगों को पता नहीं है। दरअसल ऐसी ही एक परंपरा के बारे में आज हम आपको बताने वाले है। इस परंपरा के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल मध्य प्रदेश के पेटलावद में होली के अवसर ‘चुल कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाता है। जानकारी के अनुसार इस परंपरा में सैकड़ो मन्नतधारि दहकती आग और अंगारों पर चलकर अपनी मन्नत पूरी करते है।

पेटलावद के कई गांवों में चुल कार्यक्रम का आयोजन किया गया:

दरअसल हर बार की तरह होलिका दहन के बाद पेटलावद के कई गांवों में चुल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने हिंगलाज माता की कृपा के लिए अंगारों से गुजर कर अपनी मन्नतें पूरी की और एक दुसरे को बधाई दी। आपको बता दें की इस परंपरा में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक भाग लेते हैं और गांवों के नए-नए विभागों से लोगों की भागीदारी रहती है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।