MP News: चार दिनों से चल रही हड़ताल को एसडीएम ने कराया समाप्त

मुंगावली ,स्वदेश शर्मा। पिछले चार दिनों से कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में चल रही हड़ताल मंगलवार को एसडीएम (SDM) राहुल गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गई। इसके लिए एसडीएम द्वारा व्यापारियों (merchants) और हम्मालों (Hammals) के प्रतिनिधि मंडल को अपने कार्यालय में बुलाकर सयुंक्त बैठक की गई। जिसमें दोनों ही पक्षों की बात को सुना गया। जिसमें हम्मालों का कहना था कि उनकी मजदूरी 2018 में बढ़ाई गई थी और तत्कालीन अधिकारियों द्वारा प्रोसिडिंग में डाला गया था। प्रत्येक वर्ष 7 प्रतिशत मजदूरी बढ़ाई जाएगी लेकिन अभी तक कोई मजदूरी नही बढ़ाई गई है। इसलिए 21 प्रतिशत मजदूरी बढ़ाई जाए वहीं व्यापारियों के द्वारा कहा गया कि पहले से ही जिले व आसपास की मण्डियों से ज्यादा मजदूरी दी जा रही है। इसलिए अब मजदूरी बढ़ाया जाना गलत है।

यह भी पढ़ें….MP School: छात्रों के काम में लापरवाही पर स्कूलों को नोटिस, मान्यता रद्द करने की चेतावनी


About Author
Avatar

Harpreet Kaur