MP: यात्री वाहनों में लगाए जाएंगे पैनिक बटन, अक्टूबर से शुरू होगा कमांड सेंटर

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के यात्री वाहनों में अब जल्द ही पैनिक बटन (Panic Button) की सुविधा शुरू हो जाएगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस बटन को दबाकर मदद ली जा सकेगी। अक्टूबर में इस पैनिक बटन को कमांड करने वाला सेंटर भोपाल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस बात की घोषणा मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने की है।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। यहां पर उन्होंने 11 अक्टूबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन किया और इसके बाद महाकाल कॉरिडोर में चल रहे कार्यों को देखने के लिए पहुंचे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।