MP Weather Alert : अगले 48 घंटों में मानसूनी तंत्र और नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले इस सिस्टम से सोमवार से जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आज रविवार को एक दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।सागर, विदिशा, रायसेन, सीधी, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर , नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी,अमरकंटक, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, रीवा में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।
रविवार को इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश
राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मैहर, पांढुर्णा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार।
सोमवार-मंगलवार को झमाझम बारिश का दौर
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 16 सितंबर को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।17 सितंबर को सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया।
अबतक कहां कितनी हुई वर्षा
मध्य प्रदेश में अबतक औसत से 16% अधिक बारिश हो चुकी है यानि औसत 40.4 इंच तक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 11% अधिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 20% अधिक पानी गिर चुका है। भोपाल, ग्वालियर सहित 35 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। यहां 100 से 195% तक बारिश हो चुकी है। हालांकि रीवा सबसे पीछे है,यहां सामान्य की तुलना में 61.47 यानी 24 इंच ही वर्षा हुई है।
एक साथ कई मौसम प्रणालियां सक्रिय
वर्तमान में पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आसपास एक गहरा अवदाब का क्षेत्र तो उत्तरी गुजरात और उससे लगे दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, दिल्ली, कोलकाता के आसपास बने गहरे अवदाब के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। पूर्वी यूपी और उससे लगे उत्तराखंड पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।गहरा अवदाब का क्षेत्र 16 सितंबर को झारखंड एवं उससे लगे उत्तरी छत्तीसगढ़ के पास पहुंचने के आसार हैं, ऐसे में फिर तीन दिनों तक झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा।