MP WEATHER : गर्मी से राहत, आज 21 जिलों में बारिश-आंंधी की चेतावनी, चलेगी तेज हवा, जानें पूरे हफ्ते के मौसम का ताजा हाल

अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के साथ अरब सागर से आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। बादल छाने के साथ भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में आज रविवार को बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई गई है।

Pooja Khodani
Published on -
MP Weather

MP Weather Update Today : आज रविवार से अगले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला बदला रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले तीन दिन तक प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी और तेज हवा का अनुमान है। आज 21 अप्रैल को जबलपुर ग्वालियर समेत 21 जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवा और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 50 Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है, वही तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

आज रविवार को इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

  • आज रविवार को ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, कटनी, बुरहानपुर, पांढुर्णा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, सागर, मैहर, दतिया और सतना बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
  • रविवार को विदिशा और रायसेन जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश वज्रपात-आंधी होने के आसार है, हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। इसके अलावा शेष सभी संभाग के जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, सतना, उमरिया और मैहर जिलों में कहीं-कहीं रातें गर्म होने स्थिति निर्मित हो सकती है।

22-23अप्रैल को इन जिलों में बारिश- आंधी का अलर्ट

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी के साथ मंडला और 23 अप्रैल को बालाघाट, सिवनी के साथ मंडला जिले बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।राजधानी भोपाल में भी 22 और 23 अप्रैल को बारिश होने का अनुमान है, 24 अप्रैल को भी बादल छाए रह सकते है।

एक साथ एक्टिव है कई मौसम प्रणालियां

  • एमपी मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय है। उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर मध्य अरब सागर तक जा रही है। उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर प्रेरित चक्रवात बन गया है।मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है।
  • इन सभी मौसम प्रणालियों और प्रति चक्रवात के कारण अरब सागर से लगातार नमी आने लगी है और प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। 22 अप्रैल को भी पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
  • 24-24 अप्रैल से फिर मौसम में बदलाव दिखाई देगा। वर्तमान में उत्तर पश्चिमी हवाएं अभी 16 से 18 किमी प्रतिघंटा की गति से चल रही है, 23 से 25 अप्रैल के बीच हवाएं 10 से 12 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेगी। हालांकि 26 अप्रैल के बाद हवाएं तेज गति से चलेगी, ऐसे में दिन में तापमान बढ़ेगा लेकिन शाम को रात मिलेगी।

MP WEATHER : गर्मी से राहत, आज 21 जिलों में बारिश-आंंधी की चेतावनी, चलेगी तेज हवा, जानें पूरे हफ्ते के मौसम का ताजा हाल MP WEATHER : गर्मी से राहत, आज 21 जिलों में बारिश-आंंधी की चेतावनी, चलेगी तेज हवा, जानें पूरे हफ्ते के मौसम का ताजा हाल

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News